Headlines
Loading...
UP Chandauli : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंजीनियरिग के कुछ छात्रों ने ३०-४० दिनों तक मेहनत कर बनाया सैनिटाइज मशीन , सौंपा बैंक आफ बड़ौदा

UP Chandauli : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंजीनियरिग के कुछ छात्रों ने ३०-४० दिनों तक मेहनत कर बनाया सैनिटाइज मशीन , सौंपा बैंक आफ बड़ौदा

  चंदौली जिले के  पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर ( मुगलसराय ) में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंजीनियरिग के कुछ छात्रों ने सैनिटाइज मशीन बनाई है। मशीन बनाने में लगभग 30 से 40 दिन का समय लग गया। छात्रों ने नगर के बैंक आफ बड़ौदा शाखा को सैनिटाइज मशीन सौंपी। इससे बैंक आने जाने वाले लोग सैनिटाइज हो सकेंगे।
 छात्र प्रज्ज्वल चौरसिया, अभिनव मिश्रा व विवेक कुमार ने बताया कि सुरक्षा से ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। बैंक में आने जाने वालों की काफी भीड़ होती है। इससे बैंक को सैनिटाइज मशीन दी गई है ताकि बैंक में आने वाले लोग सुरक्षित रह सकेंगे। मशीन एडवांस राबोटिग सिस्टम पर कार्य करती है। 

जब कोई व्यक्ति अंदर जाता है तो मशीन अपने आप चालू हो जाती है। फिर पांच सेकेंड के बाद बंद हो जाती है।