
Entertainment
KESHARI NEWS24
बाहुबली और बाहुबली 2 के निर्देशक एसएस राजामौली मिले कोरोना संक्रमित , स्वयं ट्वीट कर दी जानकारी
KESHARI NEWS24
दक्षिण भारतीय जाने-माने अभिनेता प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 के निर्देशक एसएस राजामौली को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें और उनके परिवार को हल्का बुखार था जिसके बाद उन्होंने जांच कराने का फैसला किया था. राजामौली ने खुद अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी फैन्स को दी है. उनके इस ट्वीट पर लोगों ने रिप्लाई करके उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

राजामौली ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे और मेरे परिवार को कुछ दिनों से बुखार है. ये धीरे-धीरे खुद ही कम हो गया लेकिन हमने टेस्ट कराया. नतीजों में पता चला है कि हममें कोविड-19 के हल्के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं. हमें डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वारनटीन किया गया है. हम सभी में फिलहाल कोई लक्षण नहीं हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन फिर भी हम प्रिकॉशन्स और इंस्ट्रक्शन्स फॉलो कर रहे हैं
