Headlines
Loading...
Covid-19 Update in India : देश में  पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 27 हजार 728 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 22 हजार 570 हुई

Covid-19 Update in India : देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 27 हजार 728 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 22 हजार 570 हुई

दूनिया में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है ।  दूनिया की अब तक अधिकांश अबादीं कोरोना वायरस की चपेट में संक्रमित हो चुके हैं । वहीं अपने देश भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 22 हजार 570 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 27 हजार 728 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 20 हजार 246 मरीज ठीक भी हुए। इसके पहले गुरुवार (9 जुलाई) को सबसे ज्यादा 25 हजार 790 लोग ठीक हुए थे और 2 जुलाई को 19 हजार 999 लोग ठीक हुए थे। 

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7,862 और तमिलनाडु में 3680 केस बढ़े। कर्नाटक में 2,223 और देश की राजधानी दिल्ली में 2,090 नए मरीज मिले। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 1,608, उत्तर प्रदेश में 1338, तेलंगाना में 1,278 और पश्चिम बंगाल में 1,198 मरीज सामने आये हैं ।