Headlines
Loading...
 देश में पिछले 24 घंटे में 48 हजार 895 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव ,अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13 लाख 37 हजार 18 पहुंचा

देश में पिछले 24 घंटे में 48 हजार 895 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव ,अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13 लाख 37 हजार 18 पहुंचा

 ( गोरखपुर कोरोना संक्रमित 13 वर्षीय बच्ची की जांच फोटो : KESHARI NEWS24  

देश में कोरोना संक्रमण ठमने का नाम नहीं ले रहा हैं । अब तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 लाख 37 हजार 18 पहुंच चुका है। शुक्रवार को देश में लगातार दूसरे दिन 48 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पिछले 24 घंटे में 48 हजार 895 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरुवार को देश में 48 हजार 446 मरीज मिले थे।

राहत की बात है कि अब तक 8 लाख 50 हजार 48 लोग ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को 32 हजार 455 लोग बीमारी से रिकवर हो गए। वहीं 761 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों का आंकड़ा भी 31 हजार के पार हो गया। अब तक 31 हजार 406 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 4 लाख 55 हजार 148 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।