
Covid-19
KESHARI NEWS24
Covid-19 Update in UP : राज्य में कोरोना का कहर पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 982 कोरोना संक्रमित मिलें , अब यूपी में कोरोना का आंकड़ा 26 हजा़र के करीब
KESHARI NEWS24 • N.K Yadaw
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही है।
शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 982 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 26 हजार के करीब पहुंच गई है। इस बीच, आगरा में ताजमहल को 6 जुलाई से खोलने की इजाजत केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय ने दे दी है।
प्रशासन की तरफ से इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं, नोएडा में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर क्रिकेट मैच का आयोजन करने वाले 51 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 749 हो गई है। जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या 25797 हो गई है।
अभी तक कुल 17597 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 7451 सक्रिय मामले हैं।