
KESHARI NEWS24
National News
भारतीय सैनिकों की मुस्तैदी से पाकिस्तान की ओर से LoC पार करने की कोशिश नाकामयाब , सेना ने 2 आतंकी मार गिराया
देश के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिशों की खबरें आती रहती हैं जिसे भारतीय सैनिकों की मुस्तैदी से नाकाम कर दिया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया जबकि एक आतंकी सेना की गोली लगने से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा की जा रही घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. आपको बता दें कि आतंकियों की घुसपैठ के अलावा पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन भी करता रहता है.