सचिन पायलट ने बीजेपी में जाने के लिए पैसों की पेशकश करने के आरोप लगाने वाले कांग्रेस के विधायक को भेंजा कानूनी नोटिस
KESHARI NEWS24
सचिन पायलट ने अपने ऊपर बीजेपी में जाने के लिए पैसों की पेशकश करने के आरोप लगाने वाले कांग्रेस के विधायक को कानूनी नोटिस भेजा है. पायलट के करीबी सूत्रों ने मंगलवार रात बताया कि पायलट की ओर से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कानूनी नोटिस भेजा गया है. पायलट का कहना है कि विधायक ने उनके खिलाफ झूठे और द्वेषपूर्ण बयान दिये.
कांग्रेस विधायक मलिंगा ने सोमवार को आरोप लगाया था कि तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनसे पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने के बारे में चर्चा की थी और इसके लिए धन की पेशकश भी की थी. पायलट ने इस आरोप को 'आधारहीन व अफसोसजनक' बताते हुए खारिज कर दिया और कहा था कि विधायक से यह बयान दिलवाया गया है और वह उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे.
कांग्रेस विधायक मलिंगा ने दावा किया है कि खुद सचिन पायलट ने उन्हें पार्टी बदलने का ऑफर दिया था और कहा था कि जितना पैसा चाहिए उतना मिलेगा. उनका दावा है कि यह बातचीत दो से तीन बार हुई है और सचिन पायलट के घर जब वो किसी काम से गए थे तब हुई थी. हालांकि गिरिराज का कहना है कि उन्होंने सचिन पायलट का ऑफर मानने से इंकार कर दिया था.
मलिंगा ने बताया, "मुझसे यह बात दिसंबर में जब परसीमन का काम चल रहा था तब हुई थी. मैंने उनको यही समझाया कि मैं आपके साथ नहीं हूं. मैं गहलोत साहब के साथ हूं और आप ही गलत कर रहे हैं. हम कांग्रेस से जीत कर आए और इस्तीफा देकर बीजेपी में जाएं, तो यह गलत होगा. हम पैसे लेकर रिजाइन दे रहे हैं और फिर हम बीजेपी से लेकर चुनाव लड़ें, ये गलत होगा."
जब गिरिराज से सवाल किया गया कि क्या सचिन पायलट ने उनसे कहा था कि बीजेपी ज्वाइन करनी है? इस पर उन्होंने कहा, "हां, लेकिन मैंने मना कर दिया. मैंने उनसे यह कहते हुए मना कर दिया कि क्या जीवन भर यही करेंगे. पहले मैंने बहुजन पार्टी छोड़ी और कांग्रेस में आया. फिर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाएं तो जीवन भर यही करेंगे क्या."
कितने पैसे का ऑफर था और कैसे मिलने वाला था? इस सवाल पर गिरिराज ने कहा, "उन्होंने पैसे के लिए कहा कि आपको पैसा मिल रहा है. आपको बताऊं की रेट एक ही है 35 करोड़ रुपये का रेट है. कुछ काम ज्यादा भी हो सकता है."