Headlines
Loading...
UP : श्रावस्ती जिले के नेशनल हाईवे-30 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाईयों को कुचला

UP : श्रावस्ती जिले के नेशनल हाईवे-30 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाईयों को कुचला

KESHARI NEWS24

श्रावस्ती. उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के नेशनल हाईवे-30 पर बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाईयों को कुचल दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतकों में एक की अगस्त माह में शादी होने वाली थी। इससे खुशियां मातम में तब्दील हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

.                        ( घायलों को अस्पताल ले जाती पुलिस )

इकौना थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी सद्दाम (25 साल) व नियाज (16 साल) सगे भाई थे। बुधवार दोपहर सद्दाम बाइक में पेट्रोल भराने गया था। जहां से वह वापस लौटते समय इकौना बाईपास पर डाक बंगला के पीछे एक दुकान पर काम कर रहे छोटे भाई नियाज से मिला। सद्दाम ने अपने भाई को भी बाइक पर बैठा लिया, तभी अचानक पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों भाइयों को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

वहीं ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है अगले माह ही सद्दाम की शादी होने वाली थी। जिस घर मे खुशियों की शहनाई बजने वाले थी वहां अब मातम पसर गया है।