
#hindinews #Google.news #Kesharinews24
KESHARI NEWS24
UP news
UP : लॉकडाउन के दौरान वाराणसी में जरूरतमंदों की मदद करने वालों से गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगें संवाद
वाराणसी , लॉकडाउन के दौरान वाराणसी में जरूरतमंदों की मदद करने वालों से गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे से होने वाले इस संवाद में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी सभागार और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ऑफिस में बैठेंगे।
काशी के बारे में यही कहा जाता है कि यहां कोई भूखा नहीं सोता और इसी को चरितार्थ करते हुए 100 से अधिक संस्थाओं ने लॉकडाउन में लगभग 20 लाख फूड पैकेट और 2 लाख राशन किट का वितरण जरूरतमंदों में किया। इसके अलावा कई संस्थाओं ने लोगों में सैनिटाइजर, मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव के प्रति उन्हें जागरूक भी किया।
इसी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के रूप में लोगों को सम्मानित किया गया। अब सेवा करने वाले लोग प्रधानमंत्री को सेवा कार्यों के बारे में अवगत कराएंगे।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय द्वारा स्वागत संबोधन होगा। संवाद के लिए कमिश्नरी सभागार, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय और कलेक्ट्रेट में 33-33 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई हैं ।