प्रदेश सरकार ने शनिवार शाम 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादला , श्री डी० प्रदीप कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झॉसी से पुलिस अधीक्षक ई० ओ० डब्ल्यू० वाराणसी नियुक्त हुए
प्रदेश सरकार ने शनिवार शाम 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये जिसमें कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी भी शामिल है. उन्हें झांसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया. अलीगढ में पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर तैनात डा प्रितिन्दर सिंह को कानपुर का उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार को एक बयान में बताया कि इसके अलावा अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का तबादला पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी के पद पर कर दिया गया है. अयोध्या में पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट दीपक कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है.
पुलिस अधीक्षक (अमेठी) ख्याति गर्ग को अब पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है, उनके स्थान पर पुलिस उपायुक्त लखनऊ दिनेश सिंह को अब अमेठी जिले की कमान सौंपी गयी है. पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम को हटाकर सेनानायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा भेजा गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक ईओडब्लयू सत्येंद्र कुमार को पुलिस अधीक्षक खीरी बनाया गया है.
श्री डी० प्रदीप कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झॉसी से वाराणसी पुलिस अधीक्षक ई० ओ० डब्ल्यू० की नियुक्ति हुई ।
कानपुर में हुए चर्चित बर्रा अपहरण कांड को लेकर कानपुर एसएसपी का तबादला किया गया है. इस अपहरण कांड में कानपुर पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. इसके अलावा चर्चित विकास दुबे मामले को लेकर भी ये तबादला बड़ी वजह माना जा रहा है.