
KESHARI NEWS24
UP news
वाराणसी में रविवार को 261 कोरोना संक्रमित मरीज मिले , 3 ने तोड़ा दम
वाराणसी जिले में कोरोना कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज शाम स्वास्थ्य विभाग की जारी कोरोना रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 261 कोरोना संक्रमित मरीज मिले ।
वहीं शनिवार रात 8 बजे से रविवार शाम 5 बजे तक जनपद में कोरोना संक्रमितों में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया ।
इसके अलावा 312 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने बीमारी को मात देकर आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज हुए ,
जनपद में अब तक 5660 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं , जिले में 4211 महामारी से मात देकर घर लौट चुके हैं जबकि 103 लोगों ने दम तोड़ दिया है ।