Covid-19
KESHARI NEWS24
वाराणसी में अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड , जिले में शुक्रवार को 312 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
वाराणसी जिले में शुक्रवार को कोरोना काल में अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए और एक दिन में सर्वाधिक 312 मरीज मिले, जबकि 2 मरीजों की मौत भी हुई। इसमे अस्थायी जेल में 23, पुलिस लाइन में 12, बीएचयु में एक जूनियर डाक्टर भी पॉजिटिव हुई हैं। आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब से स्वास्थ विभाग को शुक्रवार को कुल 2709 सैंपल की रिपोर्ट मिली।
जिले में शुक्रवार को जिन 2 मरीजों की मौत हुई है उसमें शिवदासपुर मंडुआडीह निवासी 73 वर्षीय महिला और जैतपुरा निवासी 45 वर्षीय महिला शामिल हैं। नए मरीजों में चेतगंज में 4, बेनिया में पांच, पुलिस लाइन में 12, बीएचयू लेडी गर्ल्स हॉस्टल में एक जूनियर डॉक्टर, सिकरौल में दो लोगों के साथ ही डीआरएम इंजीनियरिंग ऑफिस में एक, छित्तूपुरा में चार, माधव रामपुर में दो, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में एक मरीज मिला है।
इसके अलावा जवाहर नगर एक्सटेंशन में दो, शिवपुर,मंडुआडीह में दो,लोहता थाना में चार,लोहता में पांच,चांदमारी में तीन,विनायक रेजिडेंसी नगवा में एक, नवादा में एक, सदर बाजार में पांच सिकरौल में तीन और भदवर में 10 संक्रमित मरीज मिले हैं। विवेक पुरम कॉलोनी में पांच, ओमकार हॉस्पिटल पिंडरा बाजार में दो, जुडिशियल ऑफिस भेलूपुर में एक, सेंट्रल जेल रोड शिवपुर में एक, पत्रकारपुरम गिलट बाजार में एक मरीज मिला है।
सीओ ऑफिस भेलूपुर में एक, डीएलडब्ल्यू में चार, सराय नंदन खोजवा चित्तूपुर में दो, कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज स्थित अस्थाई जेल में 23 लोगों के साथ ही कृष्णापुरी छोटी गैबी के साथ ही काजीपुरा खुर्द में 6, रमना में दो करौदी में चार लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हुई है। सीएमओ ने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4065 हो गई है, शुक्रवार को 137 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद कुल 2205 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 77 की मौत के बाद अब 1783 एक्टिव केस हैं।