Headlines
Loading...
वाराणसी - आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर भारी वाहन की चपेट में आने से 5 छुट्टा पशुओं की दर्दनाक मौत

वाराणसी - आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर भारी वाहन की चपेट में आने से 5 छुट्टा पशुओं की दर्दनाक मौत

वाराणसी / दानगंज : चोलापुर थाना क्षेत्र के तरांव ग्राम समीप वाराणसी-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर गुरुवार भोर में अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से पांच छुट्टा पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर जुटी भीड़ में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश दिखा।

वाराणसी - आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर गुरुवार की भोर में किसी अज्ञात भारी वाहन ने कई गोवंश को कुचल दिया। टक्कर इतनी भयावक थी कि गोवंशों के 50 मीटर तक घिसटने के निशान सड़क पर दिख रहे हैं। इस बीच वहां पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ. विजय कुमार त्रिपाठी ने गंभीर रूप से घायल दो पशुओं को प्राथमिक उपचार किया लेकिन दोपहर होते-होते दोनों जानवरों की मौत हो गई। 

दानगंज चौकी के पुलिसकर्मियों ने एनएचएआई के अधिकारियों की मदद से जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदवाकर गोवंश को दफन किया। मिट्टी में प्रधानपति अमरनाथ यादव, अशोक सोनकर, प्रितेश तिवारी, भोनू तिवारी, अंकित सिंह, गुंजन सिंह, अवनीश सिंह समेत अन्य लोगों ने भी घटना को लेकर भारी आक्रोश व्यक्त किया। 

स्थानीय निवासी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखंड सिंह ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि बेसहारा छुट्टा पशुओं के इंतजाम को लेकर वह स्वयं खंड विकास अधिकारी व उच्चाधिकारियों से कई बार अवगत करा चुके हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय किसानों इस संदर्भ में ज्ञापन दिया जा चुका था । लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ।
लिया जा सड़कों पर ऐसे ही छुट्टा पशुओं की दर्दनाक मौत होती है ।