Headlines
Loading...
प्रयागराज जिले में मास्क न लगाने पर 63242 लोगों से 64 लाख से अधिक का वसूला  जुर्माना

प्रयागराज जिले में मास्क न लगाने पर 63242 लोगों से 64 लाख से अधिक का वसूला जुर्माना

प्रयागराज। एक ओर कोरोना वायरस का संक्रमण प्रयागराज में लगतार बढ़़ता जा रहा है। इसके लिए सरकार के साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने गाइडलाइन भी जारी की है। इसके तहत मास्क लगाना अति आवश्यक कहा गया है। वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इस महामारी के संक्रमण की चिंता नहीं है। कोरोना काल में भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। खासकर मास्क लगाने में कोताही बरत रहे हैं।

फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन यदा-कदा ही देखने को मिल रहा है। समझाने के बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं है, ऐसे बेफिक्र लोगों की लापरवाही से भी कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती भी कर रही है। 10-20 रुपये वाले मास्क के लिए लोग 500 का जुर्माना भर रहे हैं। कोरोना के दौर में मास्क न लगाने पर पिछले चार माह में 63242 लोगों से 64 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।

फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर बड़ी संख्या में दुकानदारों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए गए। इसमें सर्वाधिक फुटपाथ के दुकान शामिल रहे। इनके खिलाफ गाइड लाइन का उल्लंघन करने की धारा 188 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

04 माह में पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

प्रयागराज जिले में 63242 लोगों का मास्क न लगाने पर चालान किया गया। वहीं 2870 मुकदमे गाइड लाइन के उल्लंघन में हुए दर्ज 
किया ।  लोगों के खिलाफ दर्ज हुई धारा 188 के तहत शहरी इलाकों में कोतवाली,सिविल लाइंस,धूमनगंज,मुट्ठीगंज,कीडगंज, दारागंज जार्जटाउन,कैंट,शिवकुटी,करेली,शाहगंज, खुल्दाबाद , ग्रामीण इलाकों के थाने में नवाबगंज,सोरांव,फलपुर,सरायइनायत,झूंसी, मऊआइमा,मेजा,घूरपुर,कौंधियारा,कोरांव,नैनी,करछना में दर्ज हुआ ।

प्रयागराज जिले के एसएसपी अभिषेक दीक्षित कहते हैं कि मास्क न लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पुलिस कर्मियों को विशेष निर्देश दिया गया है। लोगों को खुद चाहिए कि वे मास्क लगाएं और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।