Headlines
Loading...
वाराणसी में गुरुवार से शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक मिले 68 नए कोरोना संक्रमित

वाराणसी में गुरुवार से शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक मिले 68 नए कोरोना संक्रमित

वाराणसी। कोरोना का कहर जिले में बढ़ता ही जा रहा है । आज शुक्रवार की सुबह जारी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 68 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। अब जनपद में कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा 5191 हो गया । 
वहीं कल गुरुवार शाम 7 बजे से लेकर शुक्रवार d दोपहर 1 बजे तक बीएचयू लैब से मिली 2159 जांच रिपोर्ट में 68 पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। 

वर्तमान में 1615 एक्टिव कोरोना संक्रमित हैं, वहीं 94 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
वाराणसी में अभी तक 74069 सैम्पल कोविड के लिए गए हैं, जिसमे से 68636 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमे 5191 पॉज़िटिव और 63445 निगेटिव मिले हैं। जनपद में अभी भी 4575 जांच रिपोर्ट्स पेंडिंग है और इस बिमारी से जंग जीतकर 3482 लोग अपने घरों को जा चुके हैं।