Headlines
Loading...
माता लक्ष्‍मी की कृपा से घर मे सुख-समृद्धि आयेगीं , बस इन बातों का रखें ध्यान

माता लक्ष्‍मी की कृपा से घर मे सुख-समृद्धि आयेगीं , बस इन बातों का रखें ध्यान

हर किसी व्यक्ति की दिल से इच्छा होती है उसे सुख-समृद्धि मिले। अपनी इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए लोग कई सारी कोशिश भी करतें है,ताकि माता लक्ष्‍मी की कृपा सदैव उन पर बनी रहे।  वैसे ज्‍योतिष में सुख-समृद्धि के लिए कई सारे उपाय भी बताए गए हैं। अगर इन्हें सही तरह से कर लिया जाए 

तो आप भी जानिए लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए कौन से उपाय हो सकते हैं।  

अपनी जिंदगी में एक बात का खास ख्याल रखें किसी से कोई भी चीज फ्री में ना लें और उसका मूल्‍य जरूर चुकाएं। किसी भी इंसान को धोखा देकर उसका पैसा न हड़पे क्योंकि ऐसा धन ज्यादा वक्त तक टिकता नहीं है। ऐसा धन उस व्‍यक्‍ति और उसके परिवार पर कर्ज की तरह से चढ़ जाता है और उसे समृद्धि और सफलता काफी हासिल नहीं हो पाती।  अगर आप देवी लक्ष्‍मी की कृपा चाहते हैं तो रात के वक्त चावल, सत्‍तू, दूध, मूली आदि खाने में सफेद चीजों का सेवन बिल्कुल भी नहीं करें। शुक्रवार को सवा सौ ग्राम साबुत बासमती चावल और सवा सौ ग्राम मिस्री को एक सफेद रुमाल में बांधकर मां लक्ष्‍मी से अपनी गलतियों की क्षमा मांगते हुए उनसे अपने घर में स्‍थायी रूप से निवास करने की प्रार्थना करें और इसे नदी में बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी। वैसे स्‍त्री को लक्ष्‍मी का स्‍वरूप माना गया है। इसलिए हर महिला का सम्‍मान करें। घर की व्‍यवस्‍था पत्‍नी को सौंपे। घर में कोई बड़ा काम हो तो बड़े-बुजुर्गों एवं स्‍त्रियों को आगे रखें।