एक ऎसा इंसान जों सिगरेट छोड़ बनाया घर , लाखों की रूपयों की किया बचत
देश में हर आदमी सिगरेट की लत का शिकार हैं , यहीं नशा जीवन के लिए खतरनाक बन जाता हैं । आज आपकों ऎसे आदमी से मिलाने जा रहें जों सिगरेट छोड़ किया 5 लाख का बचत और घर बनाया ।
हर सिगरेट (Cigarette ) पे लिखा होता है ‘Smoking Is Injurious To Health’ यानी धूम्रपान स्वास्थ के लिए खतरनाक है, इससे आपकी मौत भी हो सकती है। इतनी साफ चेतावनी के बाद भी इसी पीने पाने वाले इसे पीते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी लत बहुत बुरी है।
स्मोकिंग (Smoking) जल्द ही लोगों की लाइफ का हिस्सा बन जाती है और उन्हें पता भी नहीं चलता। लोग सिगरेट के चक्कर में स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी जमा पूँजी भी गवां देते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि केरल (Keral) के एक शख्स ने सिगरेट (Cigarette ) छोड़कर लाखों रुपये की बचत कर ली। अब वे इस पैसे से अपना घर बनवा रहे हैं
सुनने में ये आपको अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन से पूरी तरह से सच है। केरल के Kozhikode में रहने वाले इस शख्स का नाम वेणुगोपाल नायर (Venugopal Nair) है। 75 साल के वेणुगोपाल सालों पहले एक चेन स्मोकर थे। वे एक दिन में डेढ़ से दो पैकेट सिगरेट(Cigarette ) पी जाते थे। लेकिन 67 साल की उम्र में उनके सीने में दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी और इन 8 सालों में उन्होंने 5 लाख से अधिक बचत किया ।