
KESHARI NEWS24
UP news
बलिया : फेफना थाना अंतर्गत एक टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या , पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश । यूपी के समस्त जनपदों में आए दिन पत्रकारोंं पर हमले की घटना बढ़ती ही जा रहा है । गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के बाद अब बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पत्रकार की हत्या पर बलिया के एएसपी संजय यादव ने बताया, ‘रतन सिंह की सोमवार रात फेफना गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के समय फेफना गांव में वो अपने घर की तरफ जा रहे थे.’ उधर लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि हत्या के मामले में तीन लोगों अरविंद सिंह, दिनेश सिंह और सुनील कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले बलिया पुलिस ने बताया कि अभी तक की जानकारी के अनुसार पत्रकार रतन सिंह का अपने पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आज शाम फिर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, उसी में पड़ोसी ने गोली मार दी. आरोपी दिनेश सिंह उनका दूर का रिश्तेदार है. पुलिस कार्यवाही में जुटी है.
बलिया प्रतिनिधि सतीश केसरवानी के अनुसार पुलिस ने रतन सिंह के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. रतन सिंह की हत्या पर बलिया श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है । पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों पर आए दिन हो रहे हमले चिंताजनक हैं । प्रदेश में कानून व्यवस्था का अपराधियों पर कोई लगाम नहीं है ।
यूपी के गाजियाबाद में एक पत्रकार ने छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दिया था इस मामले में स्थानीय सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई थी लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई ।
वही प्रदेश के प्रयागराज जिले में नैनी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय दैनिक अखबार घटनाएं के संपादक संतोष कुमार पर आत्मघाती हमला एवं जमीन की असंवैधानिक बैनामा करने के मामले में एसएसपी प्रयागराज के आदेश के एक माह बाद थाना पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया गया । इस मामले में थाना नैनी में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा संख्या 0780/2020 दर्ज किया ।
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी प्रयागराज आदेशानुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द से जल्द थाना पुलिस द्वारा की जानी थी लेकिन थाना पुलिस द्वारा आला अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए इस मामले में लीपापोती करने में लग गई है । बता दें कि नैनी थाना प्रभारी पर राजनीतिक दलों के नेताओं का प्रभाव के चलते संपादक के ऊपर आत्मघाती हमलावरों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया ।
वही सहसंपादक एवं ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश सदस्य की चार पहिया वाहन से मूल कागजात , बैटरी , प्रेशर जैक चोरी मामले में जनपद चंदौली के कोतवाली मुगलसराय अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के समीप शिव मंदिर के समीप खड़ी वाहन के दरवाजे के लॉक तोड़कर स्थानीय दबंग लोगों द्वारा कथित रूप से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया ।
इस मामले में पुलिस द्वारा 15 दिनों बाद प्राथमिकी दर्ज कर थाना मुगलसराय में मुकदमा संख्या 249/2020 दर्ज किया गया था । लेकिन अभी तक सीसीटीवी कैमरे की जांच भी नहीं किया गया । जबकि चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को आधारहीन विवेचना प्रेषित किया ।