Headlines
Loading...
कासगंज जनपद के औद्योगिक विकास में बैंकर्स करें पूर्ण सहयोग-मुख्य विकास अधिकारी

कासगंज जनपद के औद्योगिक विकास में बैंकर्स करें पूर्ण सहयोग-मुख्य विकास अधिकारी

कासगंज । मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उद्योग बन्धु बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सभी विभागीय एवं बैंक अधिकारी जनपद के औद्योगिक विकास में पूर्ण सहयोग करें। बैंक प्रबन्धकों द्वारा उद्यमियों को ऋण वितरण में अड़चन लगाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुुये कहा कि यदि आवेदन नियमानुसार योजना के तहत किया गया है तो आप ऋण वितरित करें। यह आपकी जिम्मेदारी है।
        मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा बहुत बड़ी मात्रा में अनुदान हेतु धनराशि आवंटित की जाती है। लेकिन बैंकों द्वारा ऋण प्रदान न किये जाने के कारण अधिकांश धनराशि वापस हो जाती है। यह स्थिति खेदजनक है। बैंकर्स सरकारी योजनाओं के संचालन में पूर्ण रूचि लेकर कार्य करें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही के लिये विवश होना पड़ेगा।
        प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा में पाया गया कि वर्तमान वर्ष 2020-21 में 33 इकाई जिले में स्थापित करने का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष 122 ऋण आवेदन किये गये। जिनमें से 09 ऋण आवेदन स्वीकृत और 59 ऋण आवेदन कार्यालय को वापस कर दिये गये हैं। जबकि 54 आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित हैं। मात्र 03 आवेदनों पर ऋण वितरण की कार्यवाही की गई है।
        इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 35 इकाई स्थापित करने का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष 70 ऋण आवेदन बैंकों को भेजे गये, जिनमें से 05 स्वीकृत हुये और मात्र 03 आवेदनों पर ऋण वितरण की कार्यवाही की गई, 10 आवेदन कार्यालय को वापस कर दिये गये तथा 55 आवेदन बैंक स्तर पर अभी लम्बित हैं।          
        एक जनपद एक उत्पाद योजना में लक्ष्य 40 इकाइयों का है। जिसके सापेक्ष 78 ऋण आवेदन बैंकों को भेजे गये। मात्र 02 आवेदन स्वीकृत तथा एक आवेदन पर ऋण वितरण तथा 73 ऋण आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित हैं, 03 आवेदन कार्यालय को वापस कर दिये गये।          
        बैठक में निवेश मित्र, मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैण्डअप योजना की भी समीक्षा की गई। मुद्रा योजना में 422 इकाइयों को 3 करोड़ 31 लाख रू0 की धनराशि वितरित की गई है। बैठक में बताया गया कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 में कासगंज से गोपाल माहेश्वरी द्वारा होटल एवं बैंकट हाॅल निर्माण हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये थे। अब यह इकाई माहेश्वरी रिसोर्ट के नाम से स्थापित होगीं।
         बैठक में अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, एएसपी आदित्य कुमार, उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, जिला प्रबन्धक लीडबैंक, अधिशाषी अभियंता विद्युत, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी तथा बैंकर्स एवं सम्बन्धित अधिकारी व काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।