Kanpur.news
KESHARI NEWS24
UP news
सीएम योगी के बरेली दौरे से पूर्व डीएम और सीडीओ ने देर रात कोविड कमांड और कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के अचानक बरेली दौरे की खबर लगते ही नगर निगम का अमला सफाई व्यवस्था, सड़कों को सुधारने और पेयजल आपूर्ति से लेकर जलभराव, सीवर लाइन को ठीक करने दौड़ पड़ा है।
सड़कों से होर्डिंग, बैनर उतारने के लिए टीम जुट गई है। नगरायुक्त अभिषेक आनंद ने गुरुवार तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ देर शाम को बैठक बुलाई।
स्वास्थ्य विभाग को शहर की सफाई व्यवस्था, जलकल विभाग को पेयजल, सीवर लाइन, निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी सौपी है। बाकी टीमों को भी व्यवस्था में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
2600 सफाई कर्मचारियों के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव करने वाली टीम को भी जिम्मेदारी सौपी है। एयरपोर्ट से सेटेलाइन रूट से सर्किट हाउस होते हुए जिला अस्पताल रोड से तमाम बैनर, होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए।
सीएम के दौरे को लेकर गुरुवार रात भर तैयारियां चलती रहीं। विकास भवन से लेकर कमिश्नरी और कलक्ट्रेट में अधिकारी-कर्मचारी सब दौड़ लगाते नजर आए। डीएम और सीडीओ ने देर रात कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जायजा लिया। रिपोर्ट का परीक्षण किया। फीडबैक टीम को अलर्ट किया।