
KESHARI NEWS24
UP news
अलीगढ़ के गोंडा थाने में भाजपा विधायक राजकुमार और थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी के बीच हुई मारपीट से मचा हड़कंप
अलीगढ़ : गोंडा थाने में इगलास के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद थाने में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान विधायक और एसओ ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई। विधायक एबीवीपी कार्यकर्ता संग पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में सिफारिश करने गए थे। आरोप है कि एसओ ने मामले में रुपये लेकर कार्रवाई नहीं की है। मारपीट की खबर से जिले में हड़कंप मच गया है।
वहीं घटना के बाद एसपी देहात अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे हैं। विधायक व समर्थकों को समझाने का प्रयास जारी है।