Headlines
Loading...
कानपुर में मूसलाधार बारिश से हटिया बर्तन बाजार में चार मंजिला मकान ढहकर गिरा , मां और बेटी की हुई मौत

कानपुर में मूसलाधार बारिश से हटिया बर्तन बाजार में चार मंजिला मकान ढहकर गिरा , मां और बेटी की हुई मौत

कानपुर में मूसलाधार बारिश के कारण मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन बाजार में गुरूवार रात एक बड़े हादसे में चार मंजिला मकान ढहकर गिर गया ।
 जिसमें मां-बेटी के दबकर मौत हो गई है. वहीं राहत कार्य अभी भी जारी है. प्रशासन ने इसके लिए सेना की मदद ली है.वहीं एनडीआरएफ की टीम भी अभी राहत कार्य में लगी हुई है.
हटिया बर्तन बाजार में जिस मकान में यह हादसा हुआ उसमें 50 वर्षीय मीना गुप्ता अपने परिवार के साथ तीसरे मंजिल पर रहती थीं. उनके साथ उनकी बेटी और दो बेटे भी रहते थे. मीना गुप्ता के पति की पहले ही मृत्यु हो गई थी. कानपुर में हो रहे लगातार बारिश के कारण गुरूवार रात मकान का एक बड़ा हिस्सा अचानक दरकने लगा.

मकान दरकने की बात सुनकर परिवार में हडकंप मच गया. घर के अंदर से परिवार के लोग तेजी से बाहर की ओर भागने लगे. जिस दौरान मीना गुप्ता और उनकी बीस वर्षिय बेटी की मौत बिल्डिंग के मलवे में दबकर हो गई ,