Headlines
Loading...
वाराणसी में गुरुवार को एक युवक ने  गंगा में कूदकर दीं जान ,  सुसाइड नोट में कर्ज से हताश और निराश होने का जिक्र किया

वाराणसी में गुरुवार को एक युवक ने गंगा में कूदकर दीं जान , सुसाइड नोट में कर्ज से हताश और निराश होने का जिक्र किया

KESHARI NEWS24

वाराणसी । एक राष्ट्रीय टीवी चैनल से जुड़े 32 वर्षीय रोहित श्रीवास्तव ने गुरुवार को गंगा में कूदकर जान दे दी। ऑटो से विश्वसुंदरी पुल पर पहुंचने के बाद अपना बैग डिवाइडर पर रखकर गंगा में कूद गया। बैग में मोटरसाइकिल की चाबी और कागजात मिले। कागजात के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया।

बैग से मिले चार पेज के सुसाइड नोट से कुछ ऐसी बातें लिखी हैं जो उलझा रही हैं। रोहित के भाई ने एक महिला दोस्त पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है तो वहीं सुसाइड नोट में अपनी महिला दोस्त के बारे में लिखते हुए रोहित ने तारीफ की है। लिखा है कि जब आर्थिक संकट से गुजर रहा था तो उसने काफी मदद की है। 

वह बेहतर इंसान है।

यह भी लिखा है कि काफी कर्ज होने से वह हताश और निराश था। उसने मां, पिता, भाई, बहन, दोस्तों के बारे में लिखा है। सभी को बेहतर इंसान बताते हुए माफी भी मांगी है। सीओ चेतगंज अनिल कुमार ने बताया कि गंगा में कूदकर जान देने वाले रोहित दवा व अन्य कारोबार से जुड़ा हुआ था।

एक बाबा के बारे में भी लिखा है। बताया है कि उस बाबा ने बताया था कि रोहित की उम्र 35 साल से अधिक नहीं है, जो कि सच साबित होने जा रही है। एक और दोस्त के बारे में लिखा है कि उसने उसे धोखा दिया। ढाई लाख रुपये लिये, जल्द दोगुना होने के बाद लौटाने को कहा था, लेकिन रुपये नहीं दिये।  

रोहित श्रीवास्तव चंदौली के पं. दीनदयालनगर (मुगलसराय) के पटेल नगर का था। वह वाराणसी में सिगरा के संत रघुवर नगर में किराए का फ्लैट लेकर रहता था। गुरुवार को गंगा में छलांग लगाने के बाद मछुआरों ने उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर गई, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही पिता अशोक, छोटे भाई गौरव और मां रेनू पहुंचे। शव देखकर बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े। पिता रेलवे से रिटायर कर्मचारी हैं।