
लंका के सामनेघाट इलाके में रक्षाबंधन के दिन एक भाई ने फांसी लगाकर दी जान , बहनों में छाया मातम
वाराणसी में लंका के सामनेघाट इलाके में रक्षाबंधन के दिन भाई ने फांसी लगाकर जान दे दी। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन शव को कब्जे में नहीं ले सकी। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। इससे पुलिस लौट गई। फिलहाल फांसी लगाने का कारण नहीं पता चल सका है।
बिहार के मूल निवासी 25 वर्षीय रंजीत झा उर्फ लाला अपने माता पिता के साथ सामने घाट स्थित सत्यमनगर कालोनी में रहता था। घर के पास ही जनरल स्टोर चलाता था। रविवार की रात कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद घर आया और सो गया था।
रंजीत की तीन बहनों में दो की शादी हो चुकी है। एक छोटी है। राखी के कारण दोनों बड़ी बहनें भी पहले से घर पर आई थीं। सोमवार की सुबह राखी के लिए रंजीत को जगाने बहन पहुंची तो पैरों तले जमीन खिसक गई। रंजीत का शव कमरे में पंखे के सहारे लटका मिला । बहन की चीख सुनकर जुटे परिजनों ने आननफानन उसे नीचे उतारा। किसी उम्मीदवश लेकर अस्पताल भागे लेकिन डाक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। रक्षाबंधन के दिन भाई की मौत से चीख पुकार मची तो पड़ोसियों को भी जानकारी हुई।
भाई की मौत के बाद से बहनों में मातम छा गया है । रंजीत के पिता बिजली विभाग में नौकरी करते हैं और मां भी साथ ही रहती हैं।
रंजीत की मौत के कारण से परिवार भी अनजान है ।