
UP news
प्रयागराज में ट्रैक्टर चालक और संपादक ने लगाई प्रशासन से न्याय की गुहार , नहीं मिल रहा न्याय
यूपी के प्रयागराज जिले के थाना नैनी अंतर्गत आए दिन गुंडागर्दी का मामला बढ़ता ही जा रहा है क्षेत्र में आम लोगों से मारपीट कर उनके पैसे जबरन छीनने और उन्हें जान से मारने की कोशिश की घटनाओं में काफी तेजी आई है ।
ऐसा ही एक मामला प्रयागराज के थाना नैनी अंतर्गत मोहब्बत गंज क्षेत्र का है जहां एक मजदूर ट्रैक्टर चालकों से जबरन वसूली एवं मारपीट कर उनके ₹3000 रुपयों को भी गुंडों द्वारा छीन लिया गया ।
जिनमें ट्रैक्टर चालकों पर जानलेवा हमला तथा अवैध गुंडा टैक्स वसूलने वालों में अरुण कुमार गौतम उर्फ़ कमांडो का नाम सामने आया है ।
आपको बता दें कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में थाना नैनी अंतर्गत निवासी अरुण कुमार गौतम उर्फ कमांडो ने अपने गुंडों के साथ जबरन एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार '' घटनाएं '' के संपादक पर जानलेवा हमला कर उनकी जमीन का जबरन बैनामा करवाया था , जिसका मामला थाना नैनी में प्रचलित है वही
इस मामले में पुलिस आरोपी अरुण कुमार गौतम , अवधेश गुप्ता , अन्य साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से परहेज कर रही है । जानकारी के मुताबिक इन गुंडों द्वारा स्थानीय पुलिस की संरक्षण में सभी अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है ।
ट्रैक्टर चालकों में चंदन भारतीय , श्याम बाबू और कमलेश कुमार ने जिले के उच्च अधिकारियों से इन गुंडों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई । वही समाचार पत्र के संपादक ने भी प्रदेश एवं जनपद के उच्च अधिकारियों से इन अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की अपील की.