Headlines
Loading...
 चंदौली जिले में ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व चला अभियान , 7 वाहन सीज किया गया

चंदौली जिले में ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व चला अभियान , 7 वाहन सीज किया गया


चंदौली जिले में ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विजय प्रकाश के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को जिले में हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाकर सात वाहनों को सीज कर दिया।

इन वाहनों पर साढ़े तीन लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।परिवहन विभाग की इस अभियान से मौजूद वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

नौबतपुर में कर्मनाशा नदी पर बना एनएच पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद ओवरलोड वाहनों पर परिवहन विभाग की नजर है। 
 विभाग की ओर से लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में एआरटीओ संग विभागीय कर्मियों ने वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान बालू और गिट्टी लदे ट्रकों को रोककर जांच की गई। जिसमे सात बालू लदे ट्रक ओवरलोड पाए गए। इस पर सभी को सीज कर दिया गया। वाहनों से साढ़े तीन लाख रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।

जानकारी के मुताबिक ओवरलोड वाहनों का आवागमन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। क्षमता से अधिक भार लादकर वाहनों के आवागमन से सड़कों के खराब होने का खतरा बढ़ गया है। आसपास के जिला प्रशासन को पत्र भेजकर ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने में सहयोग की अपील की गई है।