
हिंदी.समाचार #बड़ीखबर
Kanpur.news
KESHARI NEWS24
UP news
चंदौली : मुगलसराय थाना क्षेत्र जलीलपुर अंतर्गत सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत
चंदौली जिले की थाना मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी अंतर्गत के एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति बाल-बाल बच गया है।
लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति वाराणसी जिले का रहने वाला है और उसका नाम इसरार बताया जा रहा है।
घटनाएं ब्यूरो ने बताया कि दोनों युवक पड़ाव से रामनगर की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान रेलवे ब्रिज के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय संतुलन बिगड़ गया जिससे बाईक पर पीछे बैठा युवक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा दूसरा युवक मामूली रूप से घायल हो गया है।
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गई है और ट्रक चालक तथा ट्रक को थाने ले आई है। जलीलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज घनराज सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।