KESHARI NEWS24
UP news
चंदौली : सदर कोतवाली के डिग्घी और डेवढ़िल (चैनपुरवॉ) गांव के बीच नहर की पटरी में पूर्व फौजी की गोली मारकर हत्या
चंदौली जिले की सदर कोतवाली के डिग्घी और डेवढ़िल (चैनपुरवॉ) गांवों के बीच नहर की पटरी पर शनिवार की सुबह पूर्व फौजी की हत्या कर फेंका शव मिला। वह सदर कोतवाली के धूरीकोट गांव का रहने वाला था। उसके सिर में गोली मारी गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। घटना की वजह का पता नहीं चल सका।
सदर कोतवाली के धूरी कोट गांव निवासी सेना से रिटायर्ड देवेंद्र बीर यादव अपनी पत्नी दिलबासी देवी और दोनों बेटों राकेश यादव रोशन (35) और मुकेश के साथ रहते हैं। बड़ा बेटा राकेश यादव रोशन एक साल पहले सेना से रिटायर्ड हुआ था। उसकी शादी बरहनी ब्लाक के परसियां गांव में पुनीता के साथ हुई थी।
घर वालों के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 10 बजे बाइक सवार दो लोग गमछे से मुंह बांधकर आए और उसे लेकर चले गए। देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली किडिग्घी और डेवढ़ील (चैनपुरवा) गांव के बीच नहर की पटरी पर एक युवक का शव पड़ा है। उसके सिर से खून का रिसाव हो रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शाम करीब पांच बजे उसकी शिनाख्त राकेश यादव रोशन के रूप में हुई। सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि युवक के सिर में गहरे चोट के निशान हैं। मौके पर पानी के दो बोतल, नमकीन के खाली पैकेट और प्लास्टिक के गिलास बरामद हुए हैं। आशंका है कि अन्य आरोपियों के साथ राकेश ने शराब पी थी। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जुटी है।