Kanpur.news
KESHARI NEWS24
UP news
नोएडा में सीएम योगी: थोड़ी देर में सेक्टर-39 में कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे
नोएडा: अयोध्या में भूमिपूजन का कार्यक्रम पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण और उसे लेकर प्रदेश में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा और प्रबंधन में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री इसे लेकर धुआंधार दौरे कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वे शुक्रवार शाम नोएडा पहुंचे.अब से कुछ देर में सीएम यहां सेक्टर 39 में एक नए कोविड हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री पहले सेक्टर 59 भी जाने वाले थे, लेकिन अब वे सभी अधिकारियों के साथ सेक्टर 39 में ही बैठक करेंगे और जिले में कोरोना महामारी के प्रबंधन की समीक्षा करेंगे.
नोएडा में सेक्टर 39 में बने कोविड अस्पताल में कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम इस अस्पताल की खासियत है, जो कोविड कंट्रोल वॉर रूम की तरह काम कर रहा है. इस कंट्रोल रूम के लिए परिसर, कॉल सेंटर भवन, कंप्यूटर सिस्टम, लैंडलाइन नंबर और मैनपावर के साथ सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दो दिन में तीन मंडलों की समीक्षा करने का का है. शुक्रवार को उन्होंने बरेली व मेरठ मंडल की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद वे शाम को गौतमबुद्धनगर पहुंचे.नोएडा दौरे के बाद सीएम सहारनपुर के भी दौरे पर जाएंगे.