Headlines
Loading...
वाराणसी में कोरोना का कहर , जिले में कोरोना से दो और लोगों की हुई मौत

वाराणसी में कोरोना का कहर , जिले में कोरोना से दो और लोगों की हुई मौत

वाराणसी में कोरोना से मंगलवार को दो और लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या बढ़ 68 हो गई है। तीन दिन में ही नौ लोगों की वाराणसी में मौत हो चुकी है। 

सोमवार को चार और रविवार को तीन लोगों ने दम तोड़ दिया था। 20 नये संक्रमित मरीज भी मिले हैं। प्रशासन सुबह और शाम दो बार कोरोना संक्रमितों का आकड़ा जारी करता है।
 आज की संख्या पिछले एक महीने में सबसे कम है। हालांकि प्रतिशत में देखें तो राहत नजर नहीं आती है। करीब 18 प्रतिशत मरीज संक्रमित मिले हैं। नए मरीजों के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3252 हो गई है।

जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से 105 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 20 पॉजिटिव मरीज थे। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें लक्ष्मी नगर थाना लक्सा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग और मनोहरपुरी कॉलोनी लेन नंबर-2 निवासी 40 वर्षीय युवक ने बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वाराणसी के कुल 3252 संक्रमितों में 1700 मरीज अब तक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1484 है।

इससे पहले सोमवार को पूर्वांचल के तीन मंडलों में नौ और लागों की मौत हो गई थी। अकेले बनारस में चार संक्रमितों की जान गई थी।
 578 नए संक्रमित भी मिले थे। सबसे ज्यादा जौनपुर में 149, वाराणसी में 139, बलिया में 88, आजमगढ़ में 70, गाजीपुर में 46, चंदौली में 29, सोनभद्र में 19, मिर्जापुर में 18, भदोही में 13, मऊ में सात पॉजिटिव केस सामने आए। जौनपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 2285 पहुंच गई है। यहां बनारस के बाद सबसे ज्यादा 35 लोग जान गवां चुके हैं। आजमगढ़ में 65 वर्षीय वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिले में यह 17वीं मौत है। वहीं गाजीपुर में 11वीं और चंदौली में नौवीं जान गई।