Headlines
Loading...
वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत सरैया पुलिस चौकी के एक उपनिरीक्षक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आईं पॉजिटिव

वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत सरैया पुलिस चौकी के एक उपनिरीक्षक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आईं पॉजिटिव

वाराणसी । कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है वाराणसी में आज शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक 68 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है ।
वही को की लड़ाई में अग्रिम भूमिका निभाने वाले तैनात पुलिसकर्मियों में भी कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है ।
जिससे पुलिस प्रशासन की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं इसी क्रम में आज शुक्रवार को थाना जैतपुरा अंतर्गत सरैया पुलिस चौकी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोनिया की टीम ने 17 पुलिसकर्मियों का कोविड-19 जांच किया जिसमें एक उप निरीक्षक दीपक कुमार रनावत की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । 
पॉजिटिव आए उप निरीक्षक को उनके क्वार्टर पर ही क्वांटाइन किया जाएगा। 
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अन्य पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैंपलिंग जांच के लिए बीएचयू लैब में भेज दिया है ।
वही सरैया पुलिस चौकी इंचार्ज मोहम्मद अकरम ने बताया कि चौकी को एहतियात के तौर पर सील किया गया है और सैनिटाइज किया जाएगा । स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्रमुख रूप से डॉक्टर लवकुश कुमार , डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया  कि चौकी के अन्य पुलिसकर्मियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएंगी ।