KESHARI NEWS24
UP news
कानपुर जिले के रेल बाजार में दंपती की पत्थर से कुचकर हत्या , पुलिस जांच में जुटी

बस्ती केरला निवासी रामदीन निषाद रेलवे में संविदा पर पेंटिंग का काम करते हैं। रेलवे ग्राउंड स्थित क्वार्टर में पूरा परिवार रहता है। रामदीन ने बताया कि मकान में उनके साथ उनका बेटा विष्णु और बहू शालू भी रहते हैं। विष्णु और शालू की दो साल पहले शादी हुई थी। शालू ने उससे दूसरी शादी की थी। वह अपने पहले पति को छोड़कर अपने मायके मुंशीपुरवा बाबूपुरवा में रह रही थी।
पिता रामदीन ने बताया कि, रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए थे। सुबह आंख खुली तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। साथ ही विष्णु और शालू का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था। रामदीन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
SSP ने लूट की जताई आशंका
एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया लूटपाट के चलते घटना को अंजाम दिया गया है, ऐसा लगता है। लेकिन शालू की पहली शादी के बिंदु पर भी जांच कराई जा रही है। मृतक के मोबाइलों को भी कब्जे में लिया गया है। टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही घटना खुलासा होगा।