Headlines
Loading...
चंदौली : मिट्टी की अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर को वन विभाग ने किया सीज

चंदौली : मिट्टी की अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर को वन विभाग ने किया सीज

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के जयमोहनी रेंज में चोरमरवा बीट के सरहसताल जंगल में ट्रैक्टर द्वारा सुबह से ही मिट्टी निकाली जा रही थी, जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा डीएफओ को दी गयी थी।

जानकारी के अनुसार जयमोहनी रेंज के वन कर्मी एवं मझगांई रेंज के वन कर्मी साथ में गश्त कर रहे थे तो इसी बीच सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गयी और ट्रैक्टर को उठाकर जयमोहनी रेंज ऑफिस में बंद कर दिया गया है।

यह जानकारी मझगांई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने देते हुए बताया जा रहा है कि सुबह से ही कृपा शंकर जायसवाल की गाड़ी मिट्टी की खुदाई सरहस ताल के जंगल में कर रही थी तो जंगल विभाग को यह जानकारी उनके सूत्रों से प्राप्त हुई तो दोनों रेंज के रेंज अफसर मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त करके जय मोहनी रेंज कार्यालय पर गाड़ी को ले जाकर सीज कर दिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में लग गए हैं।