Headlines
Loading...
 बहराइच जिला अस्पतालों की खस्ता हालात पर पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक अनुपमा जयसवाल ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

बहराइच जिला अस्पतालों की खस्ता हालात पर पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक अनुपमा जयसवाल ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

KESHARI NEWS24
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से निपटने और मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 का गठन किया हो, लेकिन सूबे की सरकारी व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के सांसद और विधायक भी सवाल उठा रहे हैं. बहराइच जिला अस्पतालों की खस्ता हालत को लेकर पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक अनुपमा जयसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.
बीजेपी विधायक अनुपमा जयसवाल ने जिलाधिकारी से कहा है कि बहराइच के जिला अस्पताल और चित्तौरा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों के मास्क, सैनिटाइजर आदि व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. साथ ही यह भी कहा है कि कोरोना मरीजों को मिलने वाला भोजन भी निम्न कोटि और घटिया स्तर का दिया जा रहा है, जो खाने योग्य नहीं है. बीजेपी विधायक ने कहा कि इस संबंध में सांसद ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई करें और मरीजों को स्वस्थ व गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएं.
बहराइच से बीजेपी सांसद अक्षयवरलाल गोंड ने भी जिला अस्पतालों में कोरोना मरीजों दिए जा रहे खाने पर अनियमितता को लेकर सवाल उठाए थे. इसके लिए उन्होंने बकायदा बहराइच सीएमओ पर सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. सांसद ने कहा था कि कोरोना के इलाज के लिए भर्ती मरीजों को पौष्टिक आहार मिले, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं. इसके बावजूद चित्तौरा ब्लॉक में बने एलवन हॉस्पिटल और जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती मरीजों को घटिया स्तर का भोजन दिया जा रहा है.