
KESHARI NEWS24
National
12 साल पहले बाटला हाउस एनकाउंटर में अपनी जान देश के नाम कुर्बान करने वाले शहीद मोहन चंद्र शर्मा व एनकाउंटर करने वाली पूरी पुलिस टीम को गैलेंट्री अवार्ड सम्मानित
देश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गृह मंत्रालय द्वारा जारी वीरता और असाधारणीय कार्यों के पदक विजेताओं की सूची में शहीद मोहन चंद शर्मा का नाम भी शामिल है. जिन्होंने 12 साल पहले बाटला हाउस एनकाउंटर में अपनी जान देश के नाम कुर्बान कर दी थी. दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा ने 2005 में अयोध्या के अस्थायी मंदिर पर फिदायीन हमला करने वाले सैफुल्ला को 2007 में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. इसके बाद से मामला कोर्ट में चला आ रहा था. लेकिन पिछले साल इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सैफुल्ला की मुठभेड़ को सही करार दिया. जिसके बाद भारत सरकार ने अब जाकर मोहन चंद शर्मा समेत एनकाउंटर करने वाली पूरी पुलिस टीम को गैलेंट्री अवार्ड से नवाज़ा है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि साल 2005 में अयोध्या राम जन्मभूमि वाले लोकेशन पर आतंकी संगठ जैश -ए -मोहम्मद के कुछ आतंकियों ने फिदायीन हमले को अंजाम दिया था. उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साल 2008 में एक विशेष टीम का गठन किया. उस मामले की तफ्तीश में यूपी पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम भी जांच में जुटी हुई थी. इस फिदाइन हमले को अंजाम देने वाले और साजिश रचने में पाकिस्तानी आतंकी आसिफ उर्फ कारी उर्फ सैफुल्ला भी शामिल था. उसके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी किया गया था.