Headlines
Loading...
गोरखपुर : घरवालों ने टीवी देखने से मना किया तो एक युवक ने लगाई फांसी

गोरखपुर : घरवालों ने टीवी देखने से मना किया तो एक युवक ने लगाई फांसी

गोरखपुर जिले के गीडा इलाके के छपिया निवासी मनीष (30) ने रविवार को 
फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया । घरवालों के अनुसार उसे पिता रामभागवत यादव ने टीवी देखने से मना कर दिया था। इसी से वह नाराज हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, छपिया निवासी भागवत यादव के तीन बेटों में सबसे छोटे मनीष की अभी शादी नहीं हुई थी। पिता के अनुसार वह गलत संगत में पड़कर शराब पीने का आदि हो गया था। रविवार को 11 बजे वह कहीं से घूमकर शराब के नशे में घर आया। लाइट नहीं थी लिहाजा वह इंवर्टर से टीवी देखने लगा।
इस दौरान घरवालों ने टीवी बंद करने की बात कही। इस बात से नाराज होकर मनीष कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उसने पड़ोस के खाली मकान में जाकर गमछे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन दोपहर में उसका शव लटका हुआ देखे और पुलिस को सूचना दी। युवक ने तीन महीने पहले भी खुदकुशी करने की कोशिश की थी।