
KESHARI NEWS24
UP news
सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी - देवताओं पर भद्दे कमेंट करने वाली हीर खान गिरफ्तार
प्रयागराज । सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना , एक वायरल वीडियो जिसमें हिन्दू देवी-देवताओं पर अशोभनीय व भद्दे टिप्पणी करने वाली हीर खान को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हीर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद से ही हीर खान की गिरफ्तारी मांग तेज हो गई थी। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया था। आज उसे प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है।
यू-ट्यूब चैनल ‘ब्लैक डे 5 अगस्त’ पर हीर खान ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिन्दू देवी-देवताओं के लिए अशोभनीय टिप्पणी थी। माता सीता पर भद्दे कमेंट किया गया था। इसके अलावा अयोध्या के बारे में भी आपत्तिजनक बात कहीं गई थीं।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से हीर खान फरार हो गई थी। पुलिस उसे तेजी से खोज रही थी। वायरल वीडियो में हीर खान यह भी कहती है कि उसे पुलिस का डर नहीं है क्योंकि वह पिछले दो सालों से ऐसा कर रही है लेकिन अबतक पुलिस ने कुछ नहीं किया। हीर खान कहती है कि वह खुद चाहती हैं कि पुलिस केस हो फिर वह बताएंगी कि वह क्या कर सकती है।