Headlines
Loading...
 प्रयागराज जिले में शराबी पति ने लाठी से पीटकर किया पत्नी की हत्या , वारदात को अंजाम देकर पति फरार

प्रयागराज जिले में शराबी पति ने लाठी से पीटकर किया पत्नी की हत्या , वारदात को अंजाम देकर पति फरार

प्रयागराज। जिले में कौंधियारा थाना क्षेत्र में रविवार की रात में कलयुगी पति ने शराब के नशे में लाठी से पीटकर पत्‍नी की हत्‍या कर दी। देवरा गांव के चिपौधा मजरा में वारदात को अंजाद देकर आरोपित फरार हो गया। महिला के मायका पक्ष के लोगों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है। फरार हो गया गया था।
कौंधियारा थाना इलाके के चिपौधा गांव की रहने वाली राजकुमारी 32 की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व शमशेर बहादुर चौधरी से हुई थी। रविवार की रात में शराब के नशे में शमशेर घर पहुंचा। किसी बात को लेकर दंपती में देर रात विवाद हो गया। आरोप है कि बात इतनी बढ़ी कि शमशेर ने लाठी उठाई और राजकुमारी को तब तक पीटता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। बेदम हुई राजकुमारी को छोड़ शमशेर फरार हो गया।

उधर राजकुमारी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की नींद टूटी। वह उसके घर पहुंचे और वहां का नजारा देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। कौंधियारा के थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से जख्मी अचेत अवस्‍था में राजकुमारी को अस्पताल ले जाने लगी। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। वहीं जांच-पड़ताल करके और परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों से पूछताछ भी की। उधर मौत की जानकारी होने पर महिला के मायका पक्ष के लोग भी पहुंचे। राजकुमारी के भाई राजकुमार की तहरीर पर पति शमशेर बहादुर चौधरी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने फरार आरोपी पति शमशेर बहादुर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

घूरपुर के करमा के चकिया में राजकुमारी का मायका है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। भाई राजकुमार ने बताया कि शराब के नशे में शमशेर पत्नी से झगड़ा करता था। राजकुमारी की बेटी लक्ष्मी 5 व बिटानी 1 हैं। राजकुमार की मानें तो उसकी बहन 6 माह की गर्भवती थी।

धूमनगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी पुत्री को अगवा करने का आरोप लगाया है। बेटी की तलाश में वह लखनऊ पहुंची तो आरोपितों ने उसे धमकी दी। धूमनगंज पुलिस को तहरीर देकर उसने कई लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।

महिला का कहना है कि चार अगस्त को उसकी बेटी सामान खरीदने बाजार जा रही थी। रास्ते में कार सवार मयूर साहू, अर्पित साहू निवासी पुलिस चौकी नाका हिंडोला मंदिर के पास लखनऊ व एक अन्य ने उसकी पुत्री को कार में खींच लिया और लखनऊ लेकर चले गए। उसे पता चला तो दूसरे दिन वह लखनऊ पहुंच गई। वहां मयूर और अर्पित मिले। दोनों ने कहा कि उनकी पुत्री को उन्हीं लोगों ने उठाया है। अगर जान की सलामी चाहती हो तो चली जाओ। भयभीत होकर वह वापस घर लौट गई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मयूर साहू, अर्पित साहू व अन्य कई के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।