Business
KESHARI NEWS24
भारतीय शेयर मार्केट में आई उछाल , एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 8,327 करोड़ किया निवेश
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 127.85 अंकों की बढ़त के साथ 38,168.42 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.40 अंक ऊपर 11,271.45 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 67.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,281.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था तो वहीं सेंसेक्स 228.55 अंकों की उछाल के साथ 38,269.12 पर था।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त के पहले सप्ताह में भारतीय पूंजी बाजारों में 8,327 करोड़ रुपये डाले हैं। भारत की बड़ी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बीच एफपीआई ने अपना निवेश बढ़ाया है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार तीन से छह अगस्त के दौरान विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 7,842 करोड़ रुपये डाले। ऋण या बांड बाजार में उनका निवेश 485 करोड़ रुपये रहा। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 8,327 करोड़ रुपये रहा।
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 74,240 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), इन्फोसिस, एचडीएफसी तथा कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 50,557 करोड़ रुपये बढ़कर 13,60,80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।