
KESHARI NEWS24
Sports
महाराष्ट्र के कल्याण का तेज़ गेदबाज तुषार को आईपीएल में मिला एंट्री , जल्द पिच पर उतरेंगे तुषार
IPL 2020 : पेसर तुषार देशपांडे कल्याण से आने वाले पहले आईपीएल क्रिकेटर हैं। अभी तक मुंबई के तमाम क्रिकेटर आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके, मगर अब बारी है कल्याण के लड़कों की। तुषार का यह पहला आईपीएल है और वह दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में शामिल हैं। रविवार को वह टीम के साथ यूएई पहुंचे, जहां 19 सितंबर से आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत होगी। तुषार इस टूर्नामेंट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
उत्साहित और आत्मविश्वास से लबरेज
मुंबई के पेसर ने कहा, "मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना उत्साहित हूं। मैंने इस अवसर के लिए लंबे समय तक इंतजार किया। मुझे विश्वास है कि मैं खुद को साबित कर सकूंगा क्योंकि मैंने मार्च से ही वास्तव में कड़ी मेहनत की है। देशपांडे ने रविवार को यूएई के लिए प्रस्थान करने से पहले मिडडे को बताया।
25 वर्षीय, देशपांडे पहली बार 2017 में डीसी के चयन ट्रायल के लिए उपस्थित हुए थे और इस साल की शुरुआत में नीलामी में 20 लाख में फ्रैंचाइजी द्वारा चुने गए थे। हाल ही में हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद, देशपांडे ने लॉकडाउन के दौरान अपने होम वर्कआउट शेड्यूल को समझाया। वह कहते हैं, 'मैं दिन की शुरुआत एक-डेढ़ घंटे के योग, विशेष रूप से प्राणायाम से करता हूं। दोपहर में मैं अपनी बालकनी में आईने के सामने ज्यादातर समय शैडो बाॅलिंग प्रैक्टिस करने में बिताता हूं। देशपांडे घरेलू सर्किट पर 20 मैचों में 50 प्रथम श्रेणी विकेट चटका चुके हैं।
मेरा तेज गेंदबाजी है ताकत
हालांकि युवा पेसर ने अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव लाने का काम किया है, उन्होंने जोर देकर कहा कि गति उनकी प्राथमिकता है। तुषार कहते हैं, "मैं अपनी गति से कभी समझौता नहीं करूंगा क्योंकि घरेलू परिदृश्य पर अब तक मैंने जो भी थोड़ी बहुत सफलता हासिल की है, वह मेरी गति के कारण है। तेज गेंदबाजी मेरी ताकत है और मैं इसे हमेशा वापस लूंगा। मैं निश्चित रूप से कुछ जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं।' देशपांडे ने कहा, "पिछले एक महीने में, मैंने विशेष रूप से सटीक यॉर्कर और गीली गेंदों के साथ धीमी गति से गेंदबाजी करने पर काम किया है, क्योंकि यूएई में ओस ज्यादा पड़ती है।'