
श्रीनगर के नागम इलाके में पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग में दो जवान शहीद , सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में किया घेराबंदी , सर्च ऑपरेशन जारी
देश में जहां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया है, जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। हालांकि घटना में एक आतंकी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने शुक्रवार को श्रीनगर के नागम इलाके में पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि भारतीय जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते ही आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी , सर्च ऑपरेशन जारी
कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने घात लगाकर नागम बाइपास के करीब पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों पुलिसकर्मियों के शहीद होने की जानकारी दी। वहीं, घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस पार्टी हुए इस हमले के बाद भारतीय सेना अलर्ट हो गई है। ऐसे में दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लाल किले के आसपास पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। आपको बता दें कि कल यानी 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है।
अवंतीपोरा में आतंकियों के तीन ठिकानों को भंडाफोड़
इससे पहले गुरुवार को सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी थी। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना के 50 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) और CRPF की 130 बटालियन ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा स्थित अवंतीपोरा में आतंकियों के तीन ठिकानों को भंडाफोड़ किया था