Headlines
Loading...
थाना कंदवा पुलिस नें अमड़ा तिराहे से बालू के पांच तस्करों किया गिरफ्तार

थाना कंदवा पुलिस नें अमड़ा तिराहे से बालू के पांच तस्करों किया गिरफ्तार


यूपी के चंदौली जिले के थाना कंदवा पुलिस ने मंगलवार की भोर में जांच के दौरान अमड़ा तिराहे से बालू के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर तीन कारों में सवार थे। पुलिस ने तीनों वाहनों को सीज कर दिया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि वे पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। अमड़ा तिराहे पर पहुंचे तो देखा कि तीन चार पहिया वाहन खड़े हैं और कुछ लोग बालू लदे ट्रकों को अमड़ा से कमालपुर की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस को देख कर बाकी लोग तो इधर उधर निकल गए लेकिन पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने तीन चार पहिया वाहन भी बरामद किया।