
KESHARI NEWS24
UP news
लखीमपुर में बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने गई 12वीं की छात्रा का रेप व गला रेत कर हत्या
प्रदेश के लखीमपुर में बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने गई इंटर की छात्रा की लाश मंगलवार की सुबह गांव के बाहर तालाब के पास बरामद हुई। छात्रा के कपड़े फटे हुए हैं व गले पर चाकू से रेते जाने के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है की छात्रा की रेप के बाद गला काट कर हत्या कर दी गई है।
नीमगांव का थाना क्षेत्र के गांव की छात्रा एक दिन पहले ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीमगांव गई थी, तभी से वह लापता थी। घरवालों ने उसकी आसपास तलाश थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह एक गांव के बाहर तालाब के पास उसकी लाश बरामद हुई है। छात्रा के कपड़े फटे हुए हैं और गले पर गहरा निशान है। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा की रेप के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह पहुंचे हैं। खीरी जिले में दलित छात्रा के साथ रेप के बाद हत्या का यह 15 दिनों में दूसरा मामला है। इससे पहले ईसानगर में भी एक दलित छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। उस मामले में सियासी दलों ने पुलिस और सरकार को जमकर घेरा था।
अभी उस मामले से प्रशासन को राहत भी नहीं मिली थी कि यह वारदात हो गई।