Headlines
Loading...
गाजीपुर की बेटी और मिस काशी रहीं रचना सिंह यदुवंशी ने बढ़ाया जनपद का मान , धारावाहिक " तितलियां - द कॉमेडी क्वीन्स" में निभातीं हैं मुख्य भूमिका

गाजीपुर की बेटी और मिस काशी रहीं रचना सिंह यदुवंशी ने बढ़ाया जनपद का मान , धारावाहिक " तितलियां - द कॉमेडी क्वीन्स" में निभातीं हैं मुख्य भूमिका

  
Interview : KESHARI NEWS24  

गाजीपुर। गाजीपुर की एक बेटी छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। जमानियां की रहने वाली रचना सिंह यदुवंशी ,  श्री साईं फिल्म प्रोडक्शन की धारावाहिक तितलियां - द कॉमेडी क्वीन्स’ में लीड रोल निभाएंगी।

यह सीरियल आठ अगस्त से रात को आठ बजे अंजना टीवी पर हर शनिवार एवं रविवार को दिखाया जा रहा हैं। केसरी न्यूज़24 से  बातचीत में रचना ने कहा कि तितलियां द कॉमेडी क्वीन्स ’ के लीड रोल में हैं। इस सीरियल में आज के समय के अनुसार सभी महिलाओं सहित बच्चों का भरपूर ख्याल रखा गया है। खास बात यह है कि सीरयल में कॉमेडी के तर्ज पर बनाया गया हैं। इतना ही नहीं कॉमेडी के जरिए समाज के अनुभव को शामिल कर संदेश देने की भरपूर कोशिश की गई हैं।    
मिस इंडिया मोस्ट पॉपुलर फेस 2018 रह चुकी रचना सिंह यदुवंशी के कदम बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ते ही पहली सीढ़ी सीरियल में आने से पूरे जिले के लोग गौरवान्वित  हैं। 


सीरियल की मुख्य बात याद करते मिस काशी रचना ने बताया कि तितली को आपने अक्सर फूलों के पास घूमते हुए देखा होगा और उस दृश्य को देखकर आपको बहुत प्रसन्नता भी हुई होगी। 

तितली के शरीर में अनेक रंग होते हैं इसलिए इसे देखते रहने का मन भी करता रहता है। हम अपने बचपन से ही तितलियों के पीछे भागते-भागते और उनकी कहानी सुनते बड़े हुए हैं। लेकिन आज मानव रूपी तितलियों के बारे में जानने का समय है। जिसे अब हर रोज आपको आपके टीवी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।