Headlines
Loading...
लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष परीक्षा कार्यक्रम किया जारी , 7 सितंबर से होगा शुरू होगा परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष परीक्षा कार्यक्रम किया जारी , 7 सितंबर से होगा शुरू होगा परीक्षा


KESHARI NEWS24
कोरोना काल के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं समय से पूरी नहीं हो पायी थीं. रविवार को विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है.

इसके तहत सात सितंबर से विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरु होंगी. और 26 सितंबर को सभी परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगीं. यही नहीं, ये सभी परीक्षाएं यूजीसी गाइडलाइंस के दिशा-निर्देश के तहत कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये कराई जाएंगी.

 जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार का फैसला है कि अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा देनी ही होगी. उसे लेकर UGC ने गाइडलाइन्स और फिर राज्य सरकार ने आदेश जारी किया था कि अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं करायी जाएं. इसी आधार पर यूनवर्सिटी ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. अंतिम वर्ष के अलावा कोरोना काल के चलते बाकी सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के प्रोमोट किया जा रहा है.
इससे पहले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने भी अपना परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है.


Related Articles