Headlines
Loading...
यूपी के अमरोहा जिले में शुक्रवार को 934 लोगों की जांच रिपोर्ट में  ग्यारह की रिपोर्ट आईं कोरोना पॉजिटिव

यूपी के अमरोहा जिले में शुक्रवार को 934 लोगों की जांच रिपोर्ट में ग्यारह की रिपोर्ट आईं कोरोना पॉजिटिव

यूपी के अमरोहा जिले में शुक्रवार को नोएडा, लखनऊ और मेरठ लैबों से प्रतीक्षारत सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई। जिलेभर में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 934 लोगों की जांच कराई गई। इसमें ग्यारह लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। 

जबकि जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से 33 लोगों की जांच कराई गई। इसमें  एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित पाए गए। जबकि एक मरीज निजी लैब की जांच में पॉजिटिव आया है। एंटीजन और ट्रूनेट वाले सभी मरीजों के सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं। 

सीएमओ डॉ. मेघ सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कुल 16 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। अब संक्रमित मरीजों की संख्या 800 हो गई है। जबकि 249 मरीज एक्टिव चल रहे है। वहीं स्वस्थ्य होने के बाद तीन कोरोना मरीजों को कोविड अस्पताल के डिस्चार्ज किया गया है। शुक्रवार तक 33248 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। इसमें 32018 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। कुल 1230 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है।