Headlines
Loading...
नकाबपोश बाइक सवार ने 50 वर्षीय महिला की मंगलसूत्र पर झपट्टा मार , फरार हुए

नकाबपोश बाइक सवार ने 50 वर्षीय महिला की मंगलसूत्र पर झपट्टा मार , फरार हुए

वाराणसी / सारनाथ। चन्द्रा चौराहे से बलुआ रॉड स्थित नन्दन नगर कालोनी निवासी निर्मला देवी की गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र झपटकर भाग गए।

जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय निर्मला देवी मुंबई से आकर दो जून से नन्दन नगर कालोनी में अपने दामाद दीपेश यादव के यहां रह रहीं है। रोज सुबह छह बजे मॉर्निंग वॉक के साथ दूध लेकर वापस आती है। 

गुरुवार को भी मॉर्निंग वॉक के बाद दूध लेकर कालोनी में लगभग 100 मीटर दूर गयी तभी पीछे से बाइक सवार बदमाश पहुँचे। 
पीछे बैठा युवक उतर कर मंगलसूत्र छीन कर बलुआ रोड से गौरा की तरफ भाग गया। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी कैन्ट मुश्ताक अहमद घटना स्थल पहुँच कर जानकारी लिए। वही स्थानीय पुलिस बलुआ मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।