Headlines
Loading...
 उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से होंगे शुरू , कोरोना महामारी के बढ़ते के बीच विधानसभा सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा खास ख्याल

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से होंगे शुरू , कोरोना महामारी के बढ़ते के बीच विधानसभा सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा खास ख्याल

देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी काफी ध्यान रखा जाएगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होगा. हालांकि कोरोना के चलते विधानसभा सत्र काफी छोटा होगा. जानकारी के मुताबिक महज तीन दिनों का यह सत्र होगा और सिर्फ जरूरी कामकाज निपटाए जाएंगे. इस सत्र में सदस्यों के बैठने की जगह भी पहले से अलग होगी.
कोरोना महामारी और बढ़ते संक्रमित मामलों को देखते हुए इस विधानसभा सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. विधानसभा सत्र के दौरान हर एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की जाएगी. हालांकि इस बार दर्शक दीर्घा नहीं होगी.
स्थायी पास किया जाएगा निरस्त
दर्शक दीर्घा और लॉबी का इस्तेमाल भी सदन के फ्लोर के जैसा होगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विधायकों के बैठने की सीटिंग अरेंजमेंट की जा सके. वहीं पूर्व सांसदों-विधायकों के स्थायी पास निरस्त रहेंगे. बता दें कि संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक 6 महीने के भीतर विधानसभा का सत्र बुलाना जरूरी होता है