Headlines
Loading...
  एम एस धोनी ने आईपीएल से पूर्व कराया कोरोना टेस्ट , आज आईं कप्तान धोनी की कोरोंना टेस्ट रिपोर्ट

एम एस धोनी ने आईपीएल से पूर्व कराया कोरोना टेस्ट , आज आईं कप्तान धोनी की कोरोंना टेस्ट रिपोर्ट

KESHARI NEWS24

खेल । आईपीएल की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने टीम के सदस्य मोन कुमार सिंह के साथ शुक्रवार को चेन्नई रवाना होंगे। दोनो को लेने के लिए दोपहर दो बजे सीएसके द्वारा चार्टर्ड प्लेन भेजा जा रहा है। धोनी तथा मोनू ने बुधवार को गुरुनानक अस्पताल से अपना कोविड 19 टेस्ट करवाया था। 

गुरुवार को दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। अब दोनों पांच दिन के कंडिशनिंग कैंप के लिए चेन्नई रवाना हो रहे हैं।

चेन्नई से ही सीएसके की टीम 21 अगस्त को दुबई की उड़ान भरेगी। चेन्नई में सीएसके की टीम पांच दिन का कैंप 16 अगस्त से 20 अगस्त तक लगा रही है। 

इस दौरान खिलाड़ी बाहर के किसी व्यक्ति से नहीं मिलेंगे। 17 अगस्त और 19 अगस्त को भी सभी का कोविड टेस्ट कराया जाएगा।

रांची के सुशांत ने भी कराया टेस्ट

रांची के एक अन्य क्रिकेटर सुशांत मिश्र छह अगस्त को बेंगलुरू पहुंच गए थे। उनको अभ्यास गेंदबाज के रूप में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स टीम ने बुलाया है। 

बेंगलुरु में 14 दिन के क्वारंटाइन के बाद सुशांत आरसीबी टीम के साथ दुबई रवाना होंगे। आईपीएल के मैच 19 सितंबर से शुरू होंगे जबकि लीग का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।