हिंदी.समाचार #बड़ीखबर
Kanpur.news
KESHARI NEWS24
UP news
बाप और जाति से बड़ा कोई नहीं- हरिशंकर राजभर
सुकरौली बाजार, कुशीनगर। आज शुक्रवार को कप्तानगंज स्थित महावीर डिग्री कॉलेज के सभागार में पूर्वांचल राजभर उत्थान समिति कुशीनगर की एक आवश्यक बैठक ग्राम प्रधान नगईं राजभर जी के अध्यक्षता में हुई जिसमे मुख्य रूप से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजभर समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष रूप से बल दिया गया राजभर.समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राजभर संगठन कें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर राजभर ने कहा कि दलगत भावनाओं से उपर उठकर संगठित एवं संयमित होकर पूरे कुशीनगर जनपद में सर्वाधिक संख्या में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य पद का प्रत्याशी बनकर चुनाव जिताना ही मुख्य उद्धेश्य है तभी अपने राजभर समाज की राजनितिक दलों के बिच पहचान बनेगी तभी जाकर राजभर समाज का उत्थान होगा उन्होंने कहा कि मेरा पूरा जीवन ही अपने समाज के लोगों के उत्थान के लिए समर्पित है ! हरिशंकर राजभर ने कहा कि जाति एवं बाप से कोई बड़ा नही होता इसलिए दलगत भावनाओ से उपर उठकर कर आगामी होने वाले चुनाव मे अभी से जूट जाये ! वैठक को सम्मोधित करते हुए सेखनिया इंटर कॉलेज के प्रवक्ता रामनाथ राजभर ने कहा कि हरिशंकर राजभर जी राजभरों के शिरोमणि इनकी पहचान और ख्याति पूरे हिंदुस्तान में है इन्होंने अपने समाज की सेवा करने में के लिए सदैव समर्पित रहते हैं इनके ऊपर राजभर समाज गौरवान्वित महसूस करता है उन्होंने समाज के सभी लोगों से शिक्षित एवं संगठित होकर समाज के उत्थान के लिए दल से ऊपर उठ कर मजबूती के साथ एक दूसरे का सहयोग करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सर्वाधिक सीटों पर प्रधान एवं वीडीसी तथा जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होकर अपने समाज के के उत्थान में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करें कार्यक्रम को ग्राम प्रधान निठुरी राजभर, नगई राजभर ,सुकरौली के पूर्व ग्राम प्रधान अशोक कुमार, श्यामसुंदर राजभर ,राजू राजभर, ध्रुपदेव राजभर, दीनानाथ राजभर दिनेश कुमार, रामप्रवेश ,रामलाल ,गुड्डू प्रसाद,राजू राजभर, आदि दर्जनों लोगों ने संबोधित किया सभी लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए मजबूती के साथ चुनाव लड़ने एवं लड़ाने का संकल्प लिया